मुंबई में २७ नवंबर को होगा बंजारा समाज का आरक्षण बचाओ महा- सम्मेलन : मोरसिंग भाई राठोड़
|मुबई : बंजारा समाज को सामाजिक न्याय और आरक्षण मिले, सामजिक अन्याय के विरुद्ध लढाई लढ़े, बंजारा समाज को संगठित करना, युवाओं को मार्गदर्शन करना इस उद्देश्य से बनाई गई बंजारा समाज की प्रथम और एकमात्र राष्ट्रीय स्तर राजनैतिक पार्टी भारतीय बहुजन क्रांति दल और राज्य स्तर के लिए भारतीय बंजारा क्रांति दल का गठन किया गया. पार्टी के संस्थापक और उद्योगपति श्री मोरसिंग भाई राठोड़ ने कहा की हमारी यह लढाई महाराष्ट्र के लिए नहीं है, सम्पूर्ण भारत के बंजारा समाज को न्याय दिलाने के लिए लड़नी है, पर इसकी शुरुवात महाराष्ट्र से होगी. बंजारा समाज को राजनिति में सक्षम करना हमारा प्रमुख उद्देश्य होगा, जब तक हमारे लोग विधानसभा और लोकसभा में नहीं जायेंगी तब तक हमारी कोई भी मांगे पूरी नहीं होगी, इसलिए अधिक से अधिक लोगो को हमें संघठित कर, एकजुटकर अधिक से अधिक हमें समाज से विधायक और सांसद बनाने होगे. तब हमारी आवाज संसद भवन में बुलंद हो सकती है. और हमें न्याय मिल सकता है.
संपादक : गोविंद राठोड़
Tag: Banjara Aarkshan Banchao Andolan Mumbai, Sri Morshing Bhai Rathod, Banjara Political Party Bhartiya Bahujan Kranti Dal and Bharatiya Banjara Kranti Dal
Hello sir I am pralhad jadhav this is great thinking
but increase all India Banjara
Your trully pralhad jadhav 9960098426 from Karnataka Gulbarga