8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस मध्यप्रदेश में *बंजारा महाकुंभ* के रूप मे मनाया जाएगा
|*मै सराहनीय निर्णय का स्वागत करता हूँ*
आप भी करे
*बंधूऔ….*
बहुत अच्छा लगा यह जानकर कि *8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस* जिसे हम प्रतिवर्ष संगठन के माध्यम से सभी जिलो मे अलग अलग स्थानो पर छोटे मोटे रूप मे मनाते आ रहै है उस *विश्व बंजारा दिवस* को इस वर्ष मेरी समाज पूरे मध्यप्रदेश मे सामूहिक रूप से एक स्थान पर *बंजारा महाकुंभ* के रूप मे मनाते हुऐ अपनी सामाजिक एकता और संगठित शक्ति का प्रदर्शन करने जा रही है यह समय की मांग के अनुरूप एक साहसी और अद्भूत परिणाम देने वाला निर्णय है मै इस निर्णय का सम्मान करता हूँ और निवेदन करता हूँ कि इस निर्णय को समाज के समस्त बंधूजन स्वीकार करते हुऐ अपना पूरा योगदान देंगे….
सुना है कि जैसा इस बार *विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर आयोजन का “बंजारा महाकुंभ” नाम दिया गया है* वैसा ही इस आयोजन का भव्य स्वरूप हमे देखने को मिलने वाला है *जिसमे देश प्रदेश के सामाजिक बुद्भिजीवि संत समाज महामण्डलेश्वर एवं अन्य राज्यो से मंत्रीमंडल के सामाजिक प्रतिनीधित्व संगठन प्रमुख के साथ ही मध्यप्रदेश से 50000 सामाजिक बंधू/भगनि सम्मिलित होगे….* इस आयोजन की व्यवस्था के लिऐ *परम् पूज्य संत श्री विष्णू जी महाराज के सानिध्य मे हुई सामाजिक वृहद बैठक मे मुख्य आयोजन समिति के साथ ही विभिन्न समितियाँ बनाई गई है* जिसमे – भोजन व्यवस्था समिति – प्रचार प्रसार व्यवस्था समिति – मिडिया व्यवस्था समिति – सोशल मिडिया व्यवस्था समिति – वाहन व्यवस्था समिति – अर्थ व्यवस्था समिति – पार्किग व्यवस्था समिति – जल व्यवस्था समिति – सुरक्षा व्यवस्था समिति – मंच व्यवस्था समिति – स्वागत व्यवस्था समिति – अतिथि सत्कार व्यवस्था समिति – स्वच्छता व्यवस्था समिति – बैठक व्यवस्था समिति – संगीत व्यवस्था समिति – टेंट व्यवस्था समिति – साउण्ड व्यवस्था समिति – सांस्कृतिक आयोजन समिति के प्रमुख दायित्व दिऐ गऐ है.
जिन्हे अपनी कार्ययोजना तैयार कर अागामी 10 दिन बाद बैठक मे प्रस्तुत कर मुर्त रूप दिया जाऐगा *मै धन्यवाद देना चाहूगा* समाज के उन बुद्धिजीवियो को जिनके मन मस्तिष्क मे सामाजिक एकता और संगठित शक्ति प्रदर्शन करने की इतनी अच्छी सोच विकसित हुई है साथ ही *समाज के उन महानुभवियो को प्रणाम करता हूँ* जो इस कार्य मे अपना अमूल्य समय देने वाले है और आशा करता हूँ कि इस निर्णय को समाजहित का जानकर जिन जिन बंधूऔ तक यह जानकारी पहूचेगी अपने सामर्थ के अनुसार तन मन धन से सहयोग करते हुऐ अधिक से अधिक संख्या मे हमारे सामाजिक भाई बहनो को *बंजारा महाकुंभ* मे पहूचाने का प्रयास करते हुऐ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाऐगे…
आपका….
आयोजन- दिनांक – 8 अप्रैल 2017 शनिवार समय – प्रात: 10 बजे से
शुभारंभ स्थान – मारूगढ़ झिरन्या जिला खरगोन मप्र
गणेश चौहान “हरसूद”
*जय सेवालाल
*
Tag: world Banjara day 8th April, Banjara Diwas, Gor, Lamani, lambadi, Bazigar
. *बंजारा युवा संघ मध्यप्रदेश*
द्वारा समाज के समस्त भाई और बहनो से…
*विनम्र अपील*
भाई एवं बहनो
आपको जानकारी देते हुऐ अत्यंत गौरन्वित महसूस कर रहे है कि *बंजारा युवा संघ मप्र* द्वारा प्रतिवर्ष मनाऐ जाने वाला *विश्व बंजारा दिवस* – परम पूज्य संत श्री विष्णु जी महाराज के मार्गदर्शन मे आहूत की गई प्रदेश स्तरीय बैठक मे निर्णय के पश्चात समस्त बंजारा समाज के सहयोग से *”बंजारा महाकुंभ”* के रूप मे मनाये जाने का निर्णय लिया गया है समाज के द्वारा सर्वसम्मति एवं संत के मार्गदर्शन मे लिऐ गऐ इस निर्णय का *बंजारा युवा संघ* हृदय से समर्थन करते हुऐ तन मन धन से सहयोग करने हेतू कृतसंकल्पित है
अत: *बंजारा युवा संघ मप्र* अपने सभी साथी बंधूऔ से इस समाजहित के कार्य मे सहयोग देने का निवेदन करते हुऐ समाज के समस्त भाई बहनो से निम्नलिखित अपील करते है कि
*1. आप सभी भाई बहने अपनी पारम्परिक सजातिय वेषभूषा मे अवश्य पधारे*
2. अपने जिले क्षैत्र से अधिक से अधिक संख्या मे आने हेतू प्रचार प्रसार कर सभी को आमंत्रण (सूचना) करे
*3. अपने गांव के सामाजिक प्रत्येक घरो तक पहुचकर पीले चावल देकर आमंत्रण करे*
4. हम चाहे तो एक वाहन पर लाऊंड स्पीकर बेनर बांधकर अपने क्षैत्र मे घूमाकर सूचना देवे
*5. आप हम बंजारा युवा संघ या अपने गांव के नाम से या दोस्तो की फोटोयुक्त फ्लेक्स लगाऐ*
6. अपने जिले मे आयोजन समिति अपने संगठन दूकान खुद के नाम से पाम्पलेट छपवाकर कार्यक्रम मे पहुचने की अपील करे
*7. आप सभी आगन्तुऔ की भोजन की व्यवस्था रहेगी*
6. कार्यक्रम तक पहुचने हेतू वाहन की व्यवस्था अपने ग्राम एवं क्षैत्र मे स्वयं सुनिश्चित करे
*7. कार्यक्रम का उद्वैश्य बंजारा समाज के सर्वागीण विकास हेतू समाज को एकता के सूत्र मे बांधना तथा शक्ति प्रदर्शन करना है*
8. विश्व बंजारा दिवस 8 अप्रैल को ज्ञान दीप के रूप मे अपने अपने घरो मे 5 दीपक अवश्य जलाऐ
*9. बंजारा महाकुंभ सामाजिक एकता प्रदर्शित करने तथा विकास का प्रथम शंखनाद है इसके बाद हम चरणबंध आंदोलन के लिऐ कृतसंकल्पित रहेगे*
अत: आप सभी भाई बहनो से निवेदन है कि समाजहित के इस *महान यज्ञ* मे अपनी आहूती देने हेतू अपने अमूल्य समय मे से एक दिन का समय अवश्य निकाले ताकि हमे हमारे संत महात्माओ के आशीर्वाद के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवीयो का मार्गदर्शन भी मिल सके और हम हमारे भावी विकसित समाज के उज्जवल भविष्य के सपनो को साकार करने मे कामयाब हो सके अत: पून: विनम्र निवेदन है कि आप अपने परिवार सहित अवश्य पधारे…
*दिनांक – 8 अप्रैल 2017 शनिवार*
*समय – प्रात 10 बजे शुभारंभ*
*स्थान – मारूगढ़ झिरन्या जिला खरगौन*
???? निवेदक ????
बंजारा युवा संघ मध्यप्रदेश
Bahut achha laga yah sun ke ki es bar banzara kumbh mela lagaya ja raha hai es baat se me bahut khush hu. Aur mere banzare bhaiyo se nivedan karta hun ki es mele me bahut achhe se apna yogdan de sabhi banzara bhaiyo ko ram ram