भारतीय बहुजन क्रांति दल कर्नाटक में लड़ेंगे चुनाव : मोरसिंग भाई राठौड़
|भारतीय बहुजन क्रांति दल का बेंगलुरू में पत्रकार परिषद ली गई। इस पत्रकार परिषद को राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. मोरसिंग भाऊ राठोड जी ने संबोधित किया। हमारी भारतीय बहुजन क्रांति दल राजनैतिक पार्टी है, बहुजन पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध कोई पार्टी कुछ नही कर पा रही है, हमारी पार्टी दलित, पिछड़ो की आवाज है इसलिए इनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने हेतु हम कर्नाटक में होनेवाली विधानसभा चुनाव में हमारे प्रत्यासी कर्नाटक के सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करेंगे। और इन पार्टियों को हम वोट से मुह तोड़ जवाब देंगे। इस पत्रकार परिषद में कर्नाटक राज्य अध्यक्ष राजू राठोड, सचिव अनिल राठोड, बी डी पवार उपस्थित थे
Tag Bharatiya Bahujan Kranti Dal Karnatak Assembly Election 2018
One Comment
Gujarat sabarakata prantij 383205