पारध तांडा ता. पुसद जिला यवतमाल
पुसद ता. 14 सितंबर 2015
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत की कोर कमिटी पुसद यवतमाल की ओर से स्थल- पारध तांडा ता. पुसद जिला यवतमाल में जी.बी.एस.एस के संस्थापक / संयोजक मा.श्री रविराज भाऊ राठोड जी की समाज को जुडो और समाज को जोडो अभियान की शुरुआत, और समिति के स्वंयसेवक गोर कैलास डी.राठोड व गजानन डी.राठोड इनके मार्गदर्शन व्दारा इस बैठक का आयोजन गोर राहूल राठोड, संतोष राठोड व जितेन्द्र राठोड, इन्होंने किया था। और साथ ही समिति के नियमों के अनुसार इस बैठक में सभी आयोजकों ने आये हुये सभी युवकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को समाज के प्रति संबोधित कर समाज को हमें एक नई दिशा देने के लिए निस्वार्थ रूप से इस समिती के जरिए आगे बढ ना है। और हमारे गोर भाईयो के बालबच्चो को पढाई लिखाई केलिए प्रेरित करना है। तभी हमारे समाज का अस्तित्व सभी को दिखाई देगा इस बैठक में किया।कई युवा वर्ग के भाई उपस्थित थे।