दोस्तों जो भी करेंगे सच्चे दिल से करेंगे।
|दोस्तों जो भी करेंगे सच्चे दिल से करेंगे। क्योंकि जो सच्चे दिल से कोई भी कार्य करता है।वही सही होता है।हमें समाज को जोड़ना है।और हमारे समाज की हर समस्या का हल निकाल के समाज को उस मंजिल तक पहुँचा ना है।जो हम सभी भाईयो का ख्वाब है।इसलिए। हमें सभी भाईयो का योगदान बहूत जरूरी है।इसलिए मै खुद मेरे सभी भाईयो से निवेदन करता हुँ।की वे सब आपना इस कार्य मे योगदान दे।क्योंकि यह कार्य किसी एक मनुष्य से पुरा नही होगा।इस केलिए।हमे एक होना होगा।क्योंकि समाज की अपेक्षाएँ बहूत है।हमे।इस बात का खयाल रखना बहुत ही जरूरी है।हमारे लिए।दोस्तों हम सब एक है।भले ही हमारी संघटनाएँ, संस्थाए, समितियाँ अलग अलग हो परंतु हम सब एक है।यह बात कभी हमें भुलनी नही है।मै तो कहता हु।जो आपको अच्छा कार्य समाज केलिए।करने वाला हो उनके साथ जाएँ।क्योंकि हमें बस समाज मे एकता चाहिए।इतना याद रहें बस भाईयो मै और एक उम्मीद करता हु।की सही करना है, सत्य करना है, और हमें सत्य की ही राह पर चलकर आगे बढ़ना है।क्योंकि सत्य है तो खुद सेवालाल बापू हमारे साथ है।
धन्यवाद
Jadhao friends club dhotra jahagir, tq.karanja lad, dist.washim a banjara kabbadi club who won the all India kabbadi tournament in 1972 has organised the kabbadi tournament on 22.11.14 , all banjara n other team r requested to participate.